AirPods make more money for Apple than Twitter’s revenue

3
अगर आप Tech Industry के बारे में थोड़ा बहुत जानते है तो आपको यह पता होगा की Airpods जो  Apple का प्रोडक्ट है। वह मार्किट में एक अच्छा पेहचान बना चूका है। कुछ दिन पहले Apple ने एक Analytics Report Share किया था जिसमे उन्होंने यह बताया है की Apple Airpods वायरलेस headphones के मार्किट में दूसरे headphone की तुलना में 71 % ज्यादा Revenue Generate किया है। 
 
इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की Apple Airpods की डिमांड कितनी high है। कुछ दिन पहले Apple के CEO Tim Cook ने यह बताया था की  ऐरपोडस की इतनी  डिमांड है की हम लोग उसे पूरा नहीं कर पा रहे है। अभी भी हमारे पास ऐरपोडस की बहुत कम Stocks है और market में डिमांड बहुत High है। 
 
 
Apple Airpods Pro की डिमांड इतनी हाई है की US और भी कई Countries में यह कुछ महीनो stock में नहीं है और Amazon India ने भी यह बताया है की उनके पास कब Stocks में आएगा वह अभी नहीं बता सकते है। 

Apple Airpods Revenue 

Airpods की डिमांड इतनी हाई होगी apple ने कभी भी यह नहीं सोचा होगा। Apple ने एक Report जारी किया था जिसमे उन्होंने ये exact value तो नहीं बताया था की उन्होंने कितने ऐरपोडस पिछले कुछ  दिनों में Sell किये है या उन्होंने इससे कितना पैसा कमाया है पर उन्होंने यह जरूर बताया है की Apple Watch और Airpods को मिलकर उनकी पूरी $10 billion की कमाई हुई थी Last quarter
 
अगर हम लोग अंदाज़ा लगाए तो Apple ने Airpods को sell करके $ 4-5 billion कमाए है Last quarter में , वही Twitter ने भी अपना last quarter में उन्होंने कितना revenue generate वह revel किया  जो की $1.1 billion का था। 
 
यह भी पढ़े 
अगर हम लोग Apple Airpods का $ 4 billion भी रखते है तो Airpods ने Twitter से 4X ज्यादा  Revenue कमाया है last quarter में , इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की ऐरपोडस का market कितना बड़ा है।
 
 Airpods को हम अगर google का product Youtube से Compare करते है तो Airpods इस मामले में भी पीछे नहीं है। Google ने कुछ दिन पहले Youtube से उन्होंने last quarter कितना कमाया था वह share किया था जो की $4.7 billion था। 
 
अगर  आप इसे ऐरपोडस के compare करते है तो Airpords की कमाई और Youtube की कमाई Same है , जिसमे Youtube वर्ल्ड में One Of The Most Popular Apps में से है फिर भी इसकी कमाई और Airpods की कमाई Same है। 
यह देख के तो लगता है जी Apple अभी कुछ सालो तक true wireless headphones category को Dominate करता रहेगा। 
 
आपका क्या सोचन है हमे निचे Comment करके बताये और इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे और हमे Instagram Page Techy Troops पे Follow करना न भूले। 
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

3 COMMENTS

  1. Hi to every single one, it’s truly a good for me to visit this web page, I love your content, they are very nice and it includes helpful Information. Check out our onsalenow.ie for more On Sale Now related info! I am truly pleased to read this website posts which carries lots of helpful data, thanks for providing these kinds of statistics.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here