Bitcoin Kya hai ? | Bitcoin कैसे खरीदे जाने पूरी जानकरी

2

Bitcoin Kya Hai ? 

Full Guide 

अगर अपने कभी भी online Investment के बारे में जानने की कोशिस की होगी तो अपने कही न कही Bitcoin का नाम जरूर देखा या सुना होगा।

आज काफी लोग Bitcoin का नाम तो जानते है मगर Bitcoin Kya Hai , यह कैसे काम करता है और Bitcoin को आप कहा रख सकते है इसके बारे में नहीं जानते है।

आज में आपको इन्ही सब चीज़ो को बारे में बताने वाला हु की Bitcoin क्या है , यह कैसे काम करता है और आप इसे किस तरह खरीद सकते है। आज के ज़माने में Internet इतना advance हो चूका है की आज आप अपने काफी सारे काम घर बैठे कर सकते है।

यहाँ तक की आप घर बैठे Online पैसे भी कमा सकते है।

Bitcoin की मदद से आप Online काफी पैसे कमा सकते है , चलिए अब जानते है की Bitcoin क्या होता है।

Article में आगे बढ़ने से पहले अगर आपको Tech Related Content पसंद है तो हमे Telegram @TechyTroops और Facebook @TechyTroops पे Follow करना न भूले। 

यह भी पढ़े 

Bitcoin Kya Hai

जैसे हर देश की अलग – अलग currency होती है , उसी तरह Bitcoin भी एक तरह की Currency है। मगर फ़र्क़ सिर्फ यही है की यह Online currency है , आप इसे सिर्फ online ही खर्च कर सकते है इन्ही कारण इसे Virtual money भी कहा जाता है। Bitcoin एक Online Currency है जिसे न आप देख सकते है न आप छू सकते है। आप सिर्फ इसे Number के form में देख सकते है।

Bitcoin का आविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2009 में किया था , Bitcoin एक decentralized currency है जिसका मलतब यह है की इसका कोई मालिक नहीं है। हर देश के पास उस देश की currency को track और control करने के लिए कोई न कोई bank होती है। Bitcoin को track करने के लिए कोई भी बैंक नहीं है जिसके कारन इसे track करना काफी मुश्किल है।

Bitcoin का इस्तेमाल हर वह व्यक्ति कर सकता है जो internet का इस्तेमाल कर रहा है। Bitcoin की एक और ख़ास बात है की यह सिर्फ Limited Amount में है , Exact Value की बात करे तो पुरे दुनिया में 21 Million ही Bitcoin है। Limited Amount में होने के कारण जैसे – जैसे bitcoin की Demand बढ़ती है वैसे – वैसे इसकी Price भी बढ़ती जाती है।

Bitcoin की Price की बात करे तो आज एक bitcoin की Price लगभग 37,22,756.79 है। Bitcoin पे किसी Authority का Control न होने के कारन इसकी Price बढ़ती और कम होते रहती है।

Bitcoin क्यों इस्तेमाल करते है 

जैसा की मेने बताया की Bitcoin एक Currency है। तो लोग इसे Online Shopping , Money Transfer के लिए Use करते है। Bitcoin Peer to Peer Network पे काम करता है , जिसका मलतब यह है की लोग एक दूसरे के साथ बिना किसी Bank और Credit / Debit का Use किये Bitcoin को दूसरे व्यक्ति के Wallet में आसानी से भेज सकते हैं।

आज ऐसे काफी सारे Organization , Influencer , Entrepreneur है जो Bitcoin पे Payment ले रहे है। ऐसा माना जा रहा है की Bitcoin Future में काफी इस्तेमाल किया जायेगा ,  हाल ही में Tesla कंपनी के लोगो को यह बताया है की अब लोग Tesla की Electric Cars Bitcoin की मदद से भी ले सकेंगे।

Bitcoin का इस्तेमाल Online Transition में इसलिए भी किया जाता है क्युकी यह काफी तेज़ है और Secure है। Peer to Peer Network होने के कारण Bitcoin को काफी तेज़ी से एक जगह से दूसरे जगह भेजा जा सकता है।

Bitcoin का इस्तेमाल लोग इसलिए भी करते है क्यों की Bitcoin को monitor करनेके लिए कोई Bank / Government नहीं है , जिसके कारण इस्पे आपको tax pay नहीं करना पड़ता है। Government Bodies न होने के कारण bitcoin को track करना काफी मुश्किल है , जिसके कारण इसे काफी illegal कामे में भी इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े 

Bitcoin wallet क्या है 

जैसा की मेने आपको बताया की Bitcoin के Online Currency है जिसे न आप छू सकते है और न देख सकते सकते है , इन्ही कारणे की वजह से आप Bitcoin को न अपने wallet में और न ही अपने घर में नहीं रख सकते। तो Bitcoin को रखने के लिए कोई न कोई जगह तो चाहिए , इसी कारण Bitcoin को Bitcoin Wallet में रखा जाता है।

Bitcoin Wallet एक Online wallet है जहा Bitcoin रखा जाता है , आज Bitcoin को रखने के लिए काफी सारे Application , Software और Cloud Based wallet मौजूद है जहा आप Account बनाके अपने Bitcoin रख सकते है।

आपको यह तो पता चल गया की Bitcoin Wallet क्या होता है , मगर यह पता है की Bitcoin Wallet काम कैसे करता है। जब भी कोई Bitcoin Wallet बनता है तो Account बनाते समय आपको एक Unique ID मिलता है जो आपके Account से Link रहता है। जब भी आप कही से Bitcoin खरीदते है तो उस Bitcoin को अपने Wallet में मगवाने के लिए एक उस Unique Id / Address की जरुरत पड़ती है , उस Address की मदद से अपने जो भी Bitcoin ख़रीदा है वह आपके Wallet में Store हो जाता है।

Bitcoin Wallet सिर्फ Bitcoin Store करने में ही नहीं बल्कि bitcoin बचने में भी मदद करता है , जैसे आपको अपना कुछ Bitcoin किसी को बेच दिया तो उस Bitcoin के बदले जो भी पैसे आपको मिले है आप उस पैसे को Bitcoin wallet की मदद से अपने Bank में Transfer कर सकते है।

Bitcoin Kaise kamaye  

अब तक हमने Bitcoin kya hai , Bitcoin Wallet क्या होता है यह सब जान लिया है , चलिए अब जानते है की आप Bitcoin कैसे कमा सकते है। Bitcoin कमाने के काफी तरीके है।

पहला तरीका जिसमे आप Direct Bitcoin खरीद सकते है , अगर आपके पास 37 लाख रुपए है तो आप उस पैसे के बदले 1 Bitcoin ले सकते है। ऐसा भी नहीं है की आप सिर्फ 1 Bitcoin ही ले सकते है , आप Bitcoin को काफी कम मात्रा में भी ले सकते है।

जैसे हमारे Indian Currency में 1 रुपए में 100 पैसे होते है वैसे ही 1 Bitcoin में 10 करोड़ Satoshi होते है। आप चाहे तो कुछ हज़ार या कुछ लाख Satoshi भी खरीद के अपने wallet में store कर सकते है। धीरे धीरे जब आपके पास 1 या उससे ज्यादा Bitcoin हो जाये और उस Bitcoin की Price बढ़ जाये तो आप उस Bitcoin को Sell करके पैसे कमा सकते है।

दूसरा तरीका है की अगर आप किसी को कोई भी service Provide करते है , तो उस Service के बदले आप उससे paise की बजाये Bitcoin ले सकते है और जब उस Bitcoin का Price बढ़ जाए तो आप उसे Sell करके उससे Extra Paise कमा सकते है । आज ऐसे काफी Influencer और Content Writer है जो Bitcoin में payment Accept कर रहे है।

तीसरा तरीका है Bitcoin Mining का , अब आप यह सोच रहे होंगे की Bitcoin Mining kya है ? तो में आपको बता दू की जैसे हर देश के पास एक limitation होती है की वह एक साल में एक सिमित Amount में ही नोट छाप सकता है , वैसे ही Bitcoin की भी कुछ Limitation है।

आज पुरे दुनिया में Total 21 Billion Bitcoin ही available है और market में इससे ज्यादा bitcoin नहीं आ सकते और अब तक Total 13 million bitcoin Market में आ चुके है तो बचे हुए Bitcoin को हम Mining के जरिये Market में ला सकते है।

अब आप यह सोच रहे होंगे की Bitcoin Mining होता कैसे है ? तो जब भी हम कोई Bitcoin Transaction करते है तो उस Transaction को Successful करने के लिए उसे  Verify करवाना पड़ता है। जो लोग Bitcoin Transaction को Verify करते है उन्हें ही Bitcoin Miners कहते है।

Bitcoin Transaction को Verify करवाना इसलिए जरुरी है क्युकी जैसा की आप जानते है की हमलोग Bitcoin को सिर्फ Online ही इस्तेमाल कर सकते है।

तो किसी भी तरीके के हेरा-फेरी और Cheating से बचने के लिए Bitcoin को verify करवाया जाता है , Bitcoin Transaction Verify करवाने से एक और फायदा होता है की आपके पास उस Transaction का एक record मिल जाता है, की अपने इस date को इतने बजे इतने Bitcoin भेजे है।

जब भी कोई Bitcoin miner किसी Bitcoin Transaction को Verify करता है , तो उस transaction को verify करने के बदले उसे कुछ Bitcoin मिलता है। इसी तरीके से बचे हुए bitcoin market में आते है। Bitcoin transaction को verify करवाने के लिए काफी high Performance Computer की जरुरत पड़ती है।

अगर आप भी mining start करना चाहते है तो आपको starting में काफी Investment करना पड़ेगा , बाद में जाके जब आपको Bitcoin मिलने शुरू हो जायेगे तो आप उन Bitcoin को sell करके उससे पैसे कमा सकते है।

Bitcoin इस्तेमाल करना क्यों फायदेमंद है

Bitcoin इस्तेमाल करना इसलिए फायदेमद है हम कुछ Points में जानेगे।

1 . जैसा की आप जान ही गए है की Bitcoin पे किसी का Control नहीं है , इसका मलतब जब भी आप कोई Bitcoin Transaction करते है तो उसमे आपको कोई tax नहीं देना पड़ता है। आज काफी लोग tax बचाने के लिए Bitcoin का इस्तेमाल करते है।

2 . अगर आपको किसी को पैसे भेजने है और वह व्यक्ति दूसरे देश में रहता है तो पैसे भेजने में काफी दिकत आती है , मगर bitcoin में ऐसा नहीं है। आप किसी को भी किसी देश में आसानी से Bitcoin भेज सकते है।

3 .  जैसा की मेने आपको बताया की Bitcoin पे किसी का Control नहीं है तो जो लोग illegal काम करते है वह Bitcoin में transaction करते है क्युकी Bitcoin Transaction को track करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए Bitcoin उनके लिए काफी फायदेमंद है।

4 . अगर आप Long Term के लिए investment करना चाहते है तो Bitcoin काफी अच्छा Option हो सकता है , क्युकी ऐसा माना जा रहा है की Cryptocurrency Future की currency होने वाली है। Bitcoin का Price जैसे – जैसे बढ़ रहा है , bitcoin में investment करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

इन्ही सब चीज़ो के कारन Bitcoin इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद है मगर जैसे हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं उसी तरह बिटकॉइन के भी है।

चलिए अब जानते है की Bitcoin इस्तेमाल करना क्यों नुक्सानदायद है

Bitcoin के नुकसान 

1 . जैसा कि मैंने आपको बताया कि Bitcoin को Control करने के लिए कोई Bank या Government Authority नहीं है , इसी कारण इसकी Price काफी बढ़ती और कम होती रहती है। इसी वजह से न जाने इसकी Price कब Zero हो जाये या इसकी Price आसमान छूने लगे , इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता।

2 . अगर आपका कोई Bitcoin Wallet hack कर लेता है या कोई आपका Bitcoin चुरा लेता है तो Government आपका इसमें किसी भी तरीके से मदद नहीं कर सकता है , उस Bitcoin को वापस लेन में।

यह है कुछ नुकसान Bitcion को use करने के।

Bitcoin कैसे ख़रीदे 

Bitcoin खरीदने के लिए ऐसे तो काफी Website है मगर में आपको Top और Trusted Website के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप Bitcoin आसानी से खरीद सकते है।

1 . Zebpay 

Zebpay एक काफी Popular और Friendly website है जिससे आप Bitcoin आसानी से खरीद सकते है। Zebpay की एक और खास बात है की इसमें आपको काफी feature मिल जाते है जिसे आप अपने Day to Day life में भी use कर सकते है।

1 . Zebpay की मदद से आप अपने Bitcion का इस्तेमाल करके Mobile Recharge और DTH recharge भी कर सकते है।

2 . Zebpay काफी Secure है , तो आपके Bitcoin hack होने का Chance काफी कम रहता है।

3 . इसकी मदद से आप काफी जल्दी और आसानी से Bitcoin खरीद सकते है।

4 . zebpay पे काफी Offers आते रहते है जिसकी मदद से आप market से कम दाम में Bitcoin खरीद पाएंगे।

5 . Zebpay की mobile App भी आती है।

2 . Unocoin

Unocoin भी काफी अच्छा और Friendly Website है जिसकी मदद से आप Bitcoin खरीद और बेच सकते है। Unocoin में भी आपको काफी सारे बेहतरीन feature देखने को मिल जाते है।

1 . Unocin में अगर आप bitcoin कही और से मगवाते है तो आपको कुछ भी Transaction Fee नहीं देना पड़ता है।

2 . अगर कभी Bitcoin का Price गिरने लगता है तो आप अपने Bitcoin को बेच के उसके बदले पैसे ले सकते है , उस समय आपको Bitcoin बेचने में कोई Problem नहीं आएगी। 

3 . इसमें ज्यादा Security के लिए 2 – Step Verification भी मिल जाता है। 

इन दोनों app की मदद से आप Bitcoin आसानी से खरीद सकते है , Bitcoin खरीदते समय आपको एक bank account और एक Pan card की जरुरत पढ़ सकती है। 

Conclusion 

मुझे आसा है की आपको Bitcoin kya hai , Bitcoin से पैसे कैसे कमाए इन सब के बारे में काफी अच्छी – खासी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप मेरी राय जानना चाहते है की Bitcoin का क्या Future है , तो में यही कहुगा की इसके बारे में कोई भी सटीक या Guaranty से कुछ नहीं बता सकता है। 

हो सकता है की future में  Bitcoin का Price ऐसे ही बढ़ता रहे और इसकी demand भी इसी तरह बढ़ते है , या ऐसा भी हो सकता है की कुछ समय भी इसकी Price काफी कम हो जाये। क्या होगा यह कोई नहीं बता सकता मगर अफवाहों की मने को ऐसा कहा जा रहा है की Bitcoin आने वाले समय का Currency होने वाला है। 

अगर आप Bitcoin में investment करना चाहते है तो आप थोड़ा और research कर ले जिससे आपको इसके बारे में काफी अच्छी knowledge हो जाये , इससे यह होगा की आपको बाद में पछतावा नहीं होगा। 

Bitcoin से related आपको हमारा यह article कैसा लगा कृपया करके हमे comment करके बताये और हमे Telegram Channel Techy Troops पे follow कर ले ऐसे ही Article रोजाना पढ़ने के लिए। 

धन्यवाद ! 

Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

2 COMMENTS

  1. Great web site you’ve got here.. It’s difficult to find high-quality writing like yours nowadays.
    I honestly appreciate people like you! Take care!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here