February 17, 2020
Google Station Free Wi-Fi Service हो चुकी है बंद , जाने क्यों
Google के द्वारा दिए जाने वाले Free Wifi Service जो आपको सभी Station पे मिलती थी अब वह बंद होने जा रही है। Google ने अपने Blog में यह बताया है की आने वाले कुछ ही दिनों ने Google Station Free Wi-Fi Service पुरे दुनिया में बंद कर दी जाएगी।
Google ने इस Program को आज से 5 साल पहले 2015 में शुरू किया है , जिसमे Google ने 1000 से भी ज्यादा station पे Users को Free Wifi Service देता है। इस Program को Google ने RailTel के साथ मिलकर शुरू किया था जिसे Google RailWire द्वारा Operate किया जाता था।
यह भी पढ़े
Reason Behind Google Station Free Wi-Fi Service Shutdown
Station Free Wi-Fi Service को बंद करने के पीछे Google ने यह कारन बताया है की आज से 5 साल पहले जब जब internet का Price High हुआ करता था तब Users को दिक्कत होती थी internet इस्तेमाल करने के लिए , इसी कारन हमने यह Program Launch किया था।
लकिन आज जब Internet का Price काफी कम हो चूका है और लोग इसे आसानी से इंस्ताम कर पा रहे है तो हमे नहीं लगता है अब इस Program को Users को जरुरत है। आज अगर हम Internet Service के Price की बात करे तो आज सबसे सस्ता internet आपको India में ही देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े
आज अगर हम internet Price को पिछले कुछ सालो से Compare करे तो internet पे price में 95 percent की गिरावट आई है और आज india का हर User On Average 10 Gb Data use करता है। इससे यही साबित होता है की अब User को Free Wi-Fi Service की जरुरत नहीं है।
Google से यह पूछा गया की अब आपका आगे का क्या Plan है तो उन्होंने यह बताया की हम लोग market को analyse कर रहे है और जहा हमे लगता है की इस Program से काफी लोगो फायदा होगा हम वही पे अपना 100 percent देने की कोसिस करेंगे।
आपका क्या विचार है इस news पे हमे Comment करके बताये और हमे Instagram Page Techy Troops पे Follow कर ले ऐसे ही Tech News सबसे पहले पढ़ने के लिए।