September 10, 2018
Apple के 6.1 इंच वाले iPHONE Xc मॉडल की कीमत लीक
आईफोन के नए मॉडल आईफोन एक्स सी की मॉडल और कीमत लीक हो गई है। ऐप्पल ने इस फ़ोन को लांच करने के लिए कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने ऐप्पल पार्क कैंपस में 12 सितंबर को इवेंट का आयोजन किया है। इस इवेंट के दौरान इस फ़ोन को लांच किया जायेगा।
यह फ़ोन आईफोन अक्स प्लस का अपग्रेडेड मॉडल होगा। आईफोन ने तीन नए वेरिएंट लांच करना का सोचा है पहला iPhone Xs जिसमे आपको 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगी , दूसरा iPhone Xs प्लस जिसमे 6.5 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगा और तीसरा iPhone Xc जिसमे 6.1 इंच वाले एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा।
चीन की एक ( Weibo ) वेबसाइट पे इन तीनो फ़ोन की की कीमत का खुलासा हुआ है। उस वेबसाइट के मुताबिक आईफोन एक्स अस की कीमत लगभग 77,900 रुपये और आईफोन एक्सएस प्लस की कीमत लगभग 88,400 रुपये और आईफोन एक्स सी की कीमत 62,100 रुपये हो सकती है।
अगर आपको यह न्यूज़ पसंद आई हो तो इससे जरूर शेयर करे और ऐसे ही न्यूज़ रोज पढ़ने के लिए हमे इंस्टाग्राम पे फॉलो जरूर करे।
Instagram – https://www.instagram.com/techytroops/
Instagram – https://www.instagram.com/techytroops/
One Comment
I like the efforts you have put in this, thank you for all the great content.