October 18, 2019
Oneplus 8 Pro ka Design hua leek , Triple rear camera or 90Hz Curved display
हाल ही में Oneplus ने अपने फ्लैगशिप सीरीज में तीन स्मार्टफोन Oneplus 7 , Oneplus 7T और Oneplus 7T Pro को शामिल किया है , एक न्यूज़ के मुताबिक Oneplus 8 Pro की कुछ फोटो लीक हुई है जिसमे वनप्लस 8 प्रो का फ्रंट और बैक डिज़ाइन दिखाया गया है।
यह भी पढ़े
Oneplus 8 Pro leak Deatils
वनप्लस के इस लीक में यह बताया गया है की Oneplus 8 Pro में आपको 6.65-inch का Curved डिस्प्ले देखने को मिलेगा वह भी 90Hz refresh rate वाला , यह Same Display आपको Oneplus के 7T स्मार्टफोन में देखें को मिल जाता है।
लीक में यह भी बताया गया है की वनप्लस 8 प्रो में आपको Triple Rear Camera और आपको फ्रंट में hole-punch camera जैसा Samsung S10 में आपको देखने को मिलता है वैसा Same कैमरा आपको अब वनप्लस में भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े
Oneplus के पीछे वाले कैमरा में आपको खास तरह के कैमरा देखने को मिल सकता है , ऐसा रिपोर्ट में बताया गया है की Oneplus 8 Pro में आपको depth-sensing 3D ToF sensor देखने को मिल सकता है जिससे आप 3D photography और Apple के AR जैसे फीचर यूज़ कर पाएंगे। इस फ़ोन में आपको USB Type-C port और Speaker फ़ोन को निचे में देखने को मिल सकता है पर इस फ़ोन में 3.5mm headphone jack आपको देखने को नहीं मिलेगा।
इस फ़ोन में कौन सा प्रोसेसर यूज़ किया जायेगा उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है , आने वाले समय में जैसे ही हमे और जानकरी मिलती है Oneplus 8 प्रो की तो हमरे द्वारा आपको अपडेट मिल जायेगा।
One Comment
Wohh just what I was searching for, appreciate it for posting. I love your website!