PUBG New State जल्द ही होगा Launch , जाने पूरी ख़बर

0

PUBG New State जल्द ही होगा Launch

प्री-रजिस्टर के लिए Google Play पर उपलब्ध

जैसा की आपको पता ही होगा की हमारी government ने Pubg Mobile पे ban लगा दिया है , जिसके कारण आज ऐसे काफी Pubg player है जो pubg नहीं खेल पा रहे है। इन्ही चीज़ो को देखते हुए pubg ने जल्द नहीं एक नया Game launch करने का फैसला लिया है , जिसका नाम Pubg New state होने वाला है।

Pubg ने हाल ही में एक video किया है , जिसमे यह Game कैसा होने वाला है उसके बारे में बताया गया है। उस Video को देखने के बाद हमे यह पता चलता है की यह Game 2051 साल पे आधारित है , Pubg New State में जितने भी चीज़ो का इस्तेमाल दिखाया गया है जैसे cars और Guns वह सब आधुनिक लगते है।

यह भी पढ़े 

Pubg New state

PUBG New State Feature

Pubg ने जो Video release की है उसे देखने पे यह पता चलता है की Pubg new state में player को किसी ” Trio ” नाम के जगह पे उतरा जाता है , सायद यह उस नए map का नाम भी हो सकता है। Pubg New State में नए Cars और Guns के साथ आपको काफी नए gadgets जैसे Drone भी दिखाई देती है , यह गेम देखने में बिलकुल Pubg जैसा ही है। 

Pubg New State की graphics भी Video में काफी अच्छी देखने में लग रही है , इससे आपको game काफी real feel होने वाला है। Pubg news state को Google play store पे Pre-registration के लिए Live कर दिया गया है ,और Apple store पे भी यह जल्द ही आ जायेगा। 

Pubg ने यह बताया है की जितने भी लोग Pubg new state को Pre-registration करेंगे उन्हें game launch होने के बाद एक limited car की skin मिलेगी। 

हालांकि Pubg new state अभी India में pre-registration के लिए available नहीं है , और इसके बारे में उसने Website पे भी कुछ नहीं बताया गया है।

PUBG New State Launch Date

Pubg इस गेम को कब launch करेगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं बताया है , अभी सिर्फ इस गेम का trailer video launch हुआ है। ऐसा उम्मीद है की यह गेम आने वाले 3 से 4 महीनो में launch हो सकता है।  

अगर आपको यह Tech News पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ share करना न भूले। 

Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here