October 12, 2019
Reliance jio ला रहा है अपने ग्राहकों के लिए नया Gift
हाल ही में Jio ने यह Announce किया है की वह अब ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क जैसे Airtel और Idea जैसे नेटवर्क पे फ़ोन कॉल करने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज करगेगा। हाल ही के एक रिपोर्ट में यह पता चला है की दूसरे Network के ग्राहक जिओ यूजर पे Miscall दे कर फ्री में बात कर रहे है , जिससे न की जिओ बाकि दूसरी कंपनियों को भी Loss हो रहा था।
इस के कारण जिओ को 13,500 करोड़ का फाइन भी भरना पारा था। इससे छुटकारा पाने के लिए जिओ ने एक नया प्लान निकला है जिसका नाम IUC रखा गया है। इस प्लान में आपको एक्स्ट्रा रिचार्ज करवाना पड़ेगा दूसरे नेटवर्क पे बात करने के लिए , पर जिओ ने यह भी कहा है की आपको रिचार्ज के बदले में एक्स्ट्रा नेट भी दिया जायेगा।
अगर आप 10 रुपए का रिचार्ज करवाते है तो आपको 1 GB नेट एक्स्ट्रा मिलेगा वही आप 20 रुपए का रिचार्ज करवाते है तो आपको 2GB एक्स्ट्रा नेट जिओ के तरफ से दिया जायेगा।
JIO user को मिलेगा 30 मिनट का फ्री GIft
जब से JIO ने यह प्लान लांच किया ह अभूत से ग्राहक जिओ से खुश नहीं है , इस्को देखते हुए बाकि की कम्पनियो ने jio के खिलाफ एक नया मोर्च शुरू कर दिया है जिसका नाम #AbToh– SahiChuno रखा गया है। इस्को देखते हुए JIo ने एक और बदलाव किया है जिसमे आप अगर दूसरे नेवटर्क पे बात करने के लिए रिचार्ज करवाते ह तो आपको रिचार्ज के 7 दिन बाद 30 मिनट कॉल मुफ्त दिया जायेगा।
Jio के इस पालन को लेकर बाकि दूसरी कंपनियों ने जिओ के बारे में बहुत से बाते बोली है जिसमे Idea ने यह लिखते हुए बताया है की ‘ जिसे हमने कहा था फ्री कॉल बाकियो के तरह नहीं ‘ यह कहते हुए जिओ पे निशाना साधा है।
अब यह देखने वाली बात होगी की jio को इस प्लान से Profit होता है या loss .