October 11, 2018
Samsung A9 दुनिया का पहला चार केमरो वाला स्मार्टफोन
Samsung ने दुनिया का पहला ऐसे फ़ोनलांच किया है जिसमे आपको रियर में चार कैमरा देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन का नाम सैमसंग A9 रखा गया है। इस फ़ोन को तीन कलर वेरिएंट पिंक , डार्क ब्लू और ब्लैक में लांच किया गया है।
यह भी पढ़े
यह भी पढ़े
Samsung A9 स्पेसिफिकेशन
इस फ़ोन में आपको 6.3 इंच का फुल हाई डेफिनेशन डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन का 660 प्रोसेसर लगा हुआ है इसके साथ आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट मिलते है 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 पे रन करता है। इस फ़ोन में दिए गए केमरो की बात करे तो पहला कैमरा 24 मेगापिक्सल है जो की प्राइमरी कैमरा है दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड की तरहा काम करता है, तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का है जो आपको ऑप्टिकल 2X ज़ूम करने में मदद करेगा और चैथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो आपको डेप्था सेंसरिंग करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़े
यह भी पढ़े
- Redmi K20 Pro Discontinued होने जा रहा है February से जाने क्यों
- AirPods Make More Money For Apple Than Twitter’s Revenue
- How To Make Money With Instagram 2020 Step By Step
इस फ़ोन में फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो ऐसा माना जा रहा है की इस फ़ोन की प्राइस 30,000 से शुरू हो सकती है।
Amazon पे चल रहे मोबाइल डील्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – https://amzn.to/2Oi9HvU
Flipkart पे चल रहे मोबाइल डील्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – http://fkrt.it/oQfK0LuuuN
ऐसे ही न्यूज़ रोजाना पढ़ने के लिए हमे इंस्टाग्राम पे जरूर फॉलो करे – https://www.instagram.com/techytroops/