Xiaomi Gigabee Smart Walkie-Talkie लॉन्च , जानें Feature

0
Xiaomi जो india की Best Smartphone कंपनी है , उन्होंने हाल ही में china में हुए एक Launch Event में कई नए Product पेश किया है। जिसमे Xiaomi Gigabee Smart Walkie-Talkie ,  Smart Electric Bed , 8K laser Projector , Smart Dustbin , Fish Tank जैसे कई आधुनिक Product शामिल है। 
 
Xiaomi ने इस event में एक Bluetooth Alarm Clock भी launch किया है , यह Alarm clock ब्लूटूथ के जरिये आपके से Connect हो जायेगा और इसमें आप humidity और temperature भी देख पाएंगे। Xiaomi ने जो Smart Walkie-Talkie launch किया है इसे अभी सिर्फ China में लॉन्च किया गया है। 
 
यह भी पढ़े 
कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है की वह लोग इस Smart Walkie-Talkie को कब तक india में launch करेंगे , क्योकि का सबसे बारे Market इंडिया ही है तो यह देखने वाली बात होगी की Xiaomi इस Product को india में कब तक लॉन्च करता है। Xiaomi Gigabee Smart Walkie-Talkie लॉन्च , जानें Feature

Xiaomi Gigabee Smart Walkie-Talkie Specification 

इस Smart Walkie-Talkie की Specification की बात करे तो इसमें आपको 4G के साथ – साथ Wifi का भी Support मिल जाता है। इसमें आपको एक फ्री 4G सिम भी देखने को मिल सकता है , MyDrive  की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें आपको 2 इंच का IPS कलर Display मिलता है। जिसमें आप टाइमिंग , सिग्नल , पावर और दूसरे कंटेंट को भी देख सकते हैं। 

 
यह भी पढ़े 
कंपनी ने यह भी बताया है कि इसमें आपको Ultra High Contrast और Bright Screen मिलता है जो आपको आउटडोर में काफी मददगार साबित होगा और इससे आपको Sunlight में Use करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। Xiaomi Gigabee Smart Walkie-Talkie लॉन्च , जानें Feature 4G- enabled डिवाइस के साथ इसमें आपको Xiaomi I – Assistant का भी सपोर्ट मिल जाता है। Xiaomi के Gigabee Smart Walkie-Talkie में Hybrid Gps System का उपयोग किया गया है , जिसके जरिये आपका लोकेशन बिलकुल सटीक Show करेगा। इससे दूसरे तो आपकी Exact Location मिल पायेगी। 
यह भी पढ़े 
इस Smart Walkie-Talkie में बिना Internet Connection के  के भी रियल टाइम लोकेशन ट्रेकिंग की फैसिलिटी मिलती है। इस Gigabee Smart Walkie-Talkie में आपको 60 घंटे तक का Battery backup मिलता है और इसकी price की बात करे तो China में इसे 399 yuan में launch किया गया है यानि India में आप इसे लगभग 4,000 रुपए में ले पाएंगे। 
 
अगर आपको यह न्यूज़ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप हमरे Instagram page Techy Troops को Follow कर ले ऐसे ही Tech News Sabse पहले पढ़ने के लिए। 
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here