January 24, 2018
Xiaomi ने किया MIUI 10 का ऐलान, एआई और मशीन लर्निंग पर होगा ज़ोर
शाओमी के तरफ से यह जानकारी मिली है की उनलोगो ने मीयूआई के अगले वर्शन पे काम करना सुरु कर दिया है। चीन में हुई बैठक में शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट होंग फेंग ने इस संबंध में ऐलान किया है की शाओमी ने अपने अगले मीयूआई वर्शन जो मीयूआई10 होने वाला है उसको डेवेलोप करना चालू कर दिया है।
मायड्राइवर्स वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमाम शोध और डेवलपमेंट के साथ मीयूआई टीम अब मीयूआई 9 से मीयूआई 10 का रुख करेगी। शाओमी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इवेंट की तस्वीर भी साझा की है। रिपोर्ट से साफ है कि मीयूआई 10 को लेकर डेवलपर का ध्यान आर्टफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर केंद्रित रहेगा।
पिछले साल जुलाई में शाओमी ने मीयूआई कस्टम एंड्रॉयड रॉम का मीयूआई 9 वर्जन लॉन्च किया था। इसे कंपनी शाओमी मी 5एक्स के साथ लेकर आई थी। मीयूआई 9 में तेजी से ऐप खुलने, नए डिजाइन, स्क्रीन लॉक करने के शॉर्टकट, स्क्रीन विभाजन जैसे तमाम फीचर दिए गए थे।
शाओमी के तरफ से यह जानकारी मिली है की उनलोगो ने मीयूआई के अगले वर्शन पे काम करना सुरु कर दिया है। चीन में हुई बैठक में शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट होंग फेंग ने इस संबंध में ऐलान किया है की शाओमी ने अपने अगले मीयूआई वर्शन जो मीयूआई10 होने वाला है उसको डेवेलोप करना चालू कर दिया है।
मीयूआई 9.2 में फेवरिट आइकन एड्जस्टमेंट, वायरस स्कैन परिणाम के सरलतम पेज जैसे अहम बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा मी मोवर डेटा माइग्रेशन को सपोर्ट करेगा, जिससे मौजूदा फोन से किसी नए फोन में डेटा ट्रांसफर आसानी से किया जा सकेगा।
मीयूआई 10 स्मार्टफोन के लिए कब से आना शुरू होगा, इसे लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।