October 14, 2019
Xiaomi Redmi का नया दमाका। Redmi K30 में मिलेगा 5G Support
Xiaomi Redmi K30 अब न्यूज़ में आने लगा है। जैसा की हम लोग जानते है की XIaomi का Redmi K20 सीरीज रेडमी का Flagship फ़ोन रहा है , जो आपको कम दाम में अच्छे स्पेसिफिकेशन देता है जो बाकि की दूसरी मोबाइल कम्पनिया नहीं दे सकती।
हाल ही में एक Chinese वेबसाइट पे देखा गया है और ऐसा माना जा रहा है की Redmi K30 में आपको फ्रंट में ड्यूल कैमरा देखने को मिल सकता है और इस Xiaomi के फ़ोन में आपको Snapdragon का 7 सीरीज चिपसेट के साथ आने की संभावना जताई गई है।
Xiaomi के CEO के यह बात की पुस्टि की है की वह अगले साल इस फ़ोन को लांच करेंगे और यह भी बताये है की इस फ़ोन में आपको 5G support भी देखने को मिल सकता है। वही Qualcomm ने भी अपने एक रिपोर्ट में यह बताया है की वह लोग जल्द ही 5G chipset मार्किट में लॉच करेंगे जो मिड रेंज फ़ोन के लिए होंगे।
एक रिपोर्ट में यह बताया गया है की redmi k30 आपको दो वेरिएंट में देखने को मिल सकता है , पहला जिसमे 4G सपोर्ट करेगा और दूसरे वेरिएंट में आपको 5G सपोर्ट मिलेगा।
आप हमे बताये की आपको यह न्यूज़ केसा लगा और इस न्यूज़ को अपने फॅमिली और फ्रेंड्स में शेयर करना न भूले।