September 21, 2018
Xiaomi Redmi Y2 अब दो नए अवतार में, जानें क्या है खास
Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई2 के दो नए कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है , जिसमे पहला मेस्मेरिजिंग ब्लू और दूसरा स्टानिंग ब्लैक। शाओमी रेडमी वाई2 इस साल जून में डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में लांच किया था। यह दो नए कलर आप अमेज़न से जाके ले सकते है।
शाओमी रेडमी वाई2 स्पेसिफिकेशन
इस फ़ोन में आपको 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है जिसकी आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस फ़ोन में आपको ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। यह फ़ोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला जिसमे आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है और दूसरा जिसमे आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
इस फ़ोन में आपको 3080 एमएएच की बैटरी देखने को मिलती है और कंपनी का यह कहना है की आप इसे फुल चार्ज करने के बाद पूरा दिन चला सकते है। इस फ़ोन की सेल अमेज़न पे शुरू हो चुकी है आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक से आर्डर कर सकते है। आप हमे जरूर फॉलो करे ऐसे ही न्यूज़ रोज पढ़ने के लिए।
3 जीबी / 32 जीबी वेरिएंट 👉 https://amzn.to/2xDXbeQ
4 जीबी / 64 जीबी वेरिएंट 👉 https://amzn.to/2xNp8kH
हमे फॉलो करे ऐसे ही न्यूज़ रोज पढ़ने के लिए
👉https://www.instagram.com/techytroops/
One Comment
Perfect piece of work you have done, this internet site is really cool with fantastic information.