Xiaomi Redmi 8 का बजट फ़ोन हुआ लॉन्च , जाने क्या आपको यह फ़ोन लेना चाहिए या नही

0
आज इंडिया में Xiaomi ने अपना नया बजट फ़ोन लांच कर दिया है जिसका नाम  Redmi  8 है। इस फ़ोन की कीमत 7,999 रुपए रखा गया है। यह स्मार्टफोन उन लोगो को ध्यान में रहते हुए बनाया गया है जो मेहगे फ़ोन नहीं ले सकते है। यह पोन आपको काम कीमत में अच्छा Profomance देगा जो आपको कोई और फ़ोन इसी प्राइस में नहीं दे सकता है।  

Xiaomi redmi 8 Specification और Price 

Xiaomi के इस फ़ोन में आपको  6.22-inch का display दिया गया है जिसकी रेसोलुशन  720×1520 pixels है और aspect रेश्यो  19:9 है।  इस फ़ोन में आपको प्रोफोमान्स के लिए स्नैपड्रगन 439 प्रोसेसर दिया गया है जो आपको बहेतरीन प्रोफोमान्स देगा इसके साथ इस फ़ोन में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो आपके फ़ोन को lag होने से बचाये गा। 

इस फ़ोन में आपको पिक्चर लेने के लिए बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया है जो आपको बेहतरीन फोटो लेने में मदद करेगा , इस फ़ोन में आपको 12 MP + 2 MP का कैमरा बैक में और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया है।  

यह फ़ोन अभी MiUi 10 के साथ android 9 Pie पे चल रहा है और इस फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAh दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। 


अगर आप एक नार्मल यूजर है और सिर्फ फेसबुक और यूट्यूब चलते है तो आपके लिए यह फ़ोन बेस्ट है। 
Hello friends welcome to Techy Troops Blog . I am the technical author of Techy troops. Talking about my education, I am currently studying engineering. I do blogging in whatever free time I get after studying and I try to provide quality content to all of you. Hope You Like it .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here